200 KM की रेंज और 90km/h की Top Speed के साथ Activa Electric स्कूटर की लॉन्च डेट हुआ ऐलान, कीमत होगी महज़ इतनी

Honda Activa Electric Scooter: इस समय honda की इलेक्ट्रिक एक्टिवा को लेकर काफी रिपोर्ट्स सामने आ रही है, ऐसे में कई रिपोर्ट में दावा किया गया है, की होंडा अपने इस इलेक्ट्रिक एक्टिवा को तीन-चार महीने में लॉन्च करने वाली है, हालांकि अभी तक इसके बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन होंडा के इस इलेक्ट्रिक एक्टिवा के बारे में कई फीचर्स लीक हो चुके हैं जो की काफी दमदार बताये जा रहे हैं.

Honda Activa Electric स्कूटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 200 किलोमीटर की रेंज और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार आसानी से मिलने वाली है. साथ ही इसमें कई तरह कैसे फीचर्स मिलेंगे जो कि, आपको दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को नहीं मिलेंगे. इसका लुक और इसका डिजाइन भी काफी स्पेसिफिक तरीके से बनाया गया है जो कि, लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.

Honda Activa Electric Scooter Specifications –

Battery Capacity,  1.9Kwh
Range, –100 km/charge
Max Speed, –78 km/Hr
Charging Time – 3 to 4 Hours
Price – 1 Lakh

 

honda Activa Electric फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे डिजिटल फीचर्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एलईडी हेडलाइट LED टेल लाइट एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक और साइड स्टैंड इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, रिमोट लॉकिंग, जिओ फेंसिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड सेंसर, एंटी थीफ अलार्म सिस्टम जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. जैसे कई फीचर्स भी देखने को मिल जायेगे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस दिन होगी लॉन्च

अभी तक इसको लेकर कंपनी की तरफ से अभी इसकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें बताया जा रहा है कि, होंडा कंपनी अपने Electric Activa को अगस्त के महीने में लॉन्च कर सकती है,

देगा 200 किलोमीटर की रेंज

honda Activa Electric कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक एक्टिवा को काफी तगड़ी लिथियम एंड बैट्री पैक से जोड़ कर दे रही है, जो की 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी, और इसमें आपको फास्ट चार्जिंग फीचर भी देखने को मिल सकता है.

Honda Activa Electric प्राइस

Honda ने हाल ही में 2023 Activa को Honda Smart Technology के साथ लॉन्च किया था, जहा कंपनी ने Standard, Deluxe और Smart कुल तीन वेरियंट में बेच रही है, जहा इसकी कीमतें 74,536 रुपये, 77,036 रुपये और 80,537 रुपये रखी गई थी, ऐसे में इसके आसपास ही इस स्कूटर की कीमत भी हो सकती है।

Leave a Comment