15 मई को लॉन्च होगा सबसे कम प्राइस में तगड़ा Gaming 5G फोन, मिलेगा RGB लाइट के साथ DSLR जैसा तगड़ा कैमरा; जल्दी करे!

Infinix GT 20 Pro Smartphone: Gamers के लिए खुशखबरी दोस्तों 15 मई को लांच होने जा रहा है Infinix की ओर से सबसे तगड़ा गेमिंग स्माटफोन. जो कि आपको सबसे कम प्राइस में देखने को मिलेगा. इस फोन के अंदर में तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा जो खतरनाक गेमिंग परफॉर्मेंस देगा. फोन के अंदर MediaTek Dimensity 8200 Ultra का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है.

इसी के साथ 8GB / 12GB रैम और 256GB / 512GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है. फोन के अंदर में शानदार फोटो कैप्चर करने के लिए 108 MP का कैमरा दिया जाएगा तथा नॉनस्टॉप गेमिंग के लिए 5000mAH की बैटरी के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकती है. तो चलिए और विस्तार से बात करते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस तथा फीचर्स के बारे में.

Infinix GT 20 Pro – Highlights

Ram and storage8GB / 12GB + 256GB / 512GB
Battery5000mAH (45W)
Display6.78 इंच का Amoled
Rear camera108 MP + 2 MP + 2 MP
Front camera32 MP
Connection2G, 3G, 4G, 5G
ProcessorMediaTek Dimensity 8200 Ultra

Infinix GT 20 Pro Display

Infinix GT 20 Pro Display : Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन मे आपको 6.78 इंच का Amoled डिस्पले देखने के लिए मिल जाएगा तथा 120Hz की रिफ्रेश रेट में यह काम करता है इसकी डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए हमें Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन देखने के लिए मिल जाएगा.

Infinix GT 20 Pro
Infinix GT 20 Pro

Infinix GT 20 Pro Processor

Infinix GT 20 Pro Processor : Infinix GT 20 Pro फोन में हमको MediaTek Dimensity 8200 Ultra का प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाएगा. फ़ोन में एक साथ में आप मल्टीप्ल Apps का इस्तेमाल कर सकेंगे. फ़ोन को चलाने के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी दिक्कर देखने को नही मिलेगा.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Infinix GT 20 Pro Ram and storage

Infinix GT 20 Pro Ram and Storage : Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन में हमे 8GB का रैम तथा 128 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा. तथा आप इसकी Ram को 16 GB तक बढ़ा सकते हो, लेकिन इसमें आप अलग से SD Card लगा सकते हो.

Infinix GT 20 Pro Camera

Infinix GT 20 Pro Camera : Infinix GT 20 Pro मैं हमको 2 कैमरे का सेटअप देखने के लिए मिलेगा 108 MP + 2 MP + 2 MP जिससे आप (4k,1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS, OIS) में विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो. तथा इसके सेल्फी के लिए हमें 32 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा

Infinix GT 20 Pro Battery and software

Infinix GT 20 Pro Battery and Software : Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन के अंदर हमको 5,000mAH का बैटरी दी जाएगी जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. तथा यह स्मार्टफोन Android V14 के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Infinix GT 20 Pro Features

  • Infinix GT 20 Pro मे देखने को मिलेगा आपको सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
  • Infinix GT 20 Pro फोन को डस्ट एंड वाटर से बचने के लिए आईपी रेटिंग की सुविधा भी दी गई है.
  • Infinix GT 20 Pro के रैम को आप 16GB तक बढ़ा सकते हैं.
  • Infinix GT 20 Pro के इस मोबाइल में आपको RGB लाइट देखने को मिल जायेगा.
  • इस Infinix GT 20 Pro इस मोबाइल में आपको तगड़ा गेमिंग परफॉरमेंस के लिए गेमिंग मोड मिलेगा.

Infinix GT 20 Pro Launch Date

Infinix GT 20 Pro Launch Date : बात करते Infinix GT 20 Pro के लांच डेट के बारे में इस मोबाइल को 15 मई 2024  को लांच कर दिया जायेगा. इस मोबाइल के सभि स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को 15 मई को ही रेवेल किया जायेगा.

Infinix GT 20 Pro Price

Infinix GT 20 Pro Price : बात करते है Infinix GT 20 Pro फ़ोन के Price के बारे में फ़ोन का अभी कोई भी Infinix के तरफ से ऑफिसियल प्राइस देखने को न्ही मिला है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन तथा फीचर को देखते हुवे इसका price लगभग 20000 – 25000 के आसपास देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment