Petrol-Diesel New Price: नई सरकार बनने से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम हुए सस्ते? जारी हुए नई भाव

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर हर आम नागरिक की नजर रहती है. 4 जून की सुबह सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. 4 जून को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. 4 जून को भी पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें वही हैं. हालांकि 4 जून को बड़ा दिन है और जल्द ही नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. ऐसे में आगे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर आम लोगों को खुशखबरी मिल सकती है.

2 रुपए तक घटे थे दाम 

14 मार्च को तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था. पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया गया था. उसके बाद कई शहरों के लोगों को सस्ते पेट्रोल और डीजल का गिफ्ट मिला था.

मुंबई-दिल्ली में क्या है हाल?

शहर      पेट्रोल     डीजल

दिल्ली     94.72     87.62

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मुंबई     104.21     92.15

कोलकाता     103.94     90.76

चेन्नई     100.75     92.32

बेंगलुरु     99.84     85.93

लखनऊ     94.65     87.76

नोएडा     94.83     87.96

गुरुग्राम     95.19     88.05

चंडीगढ़     94.24     82.40

पटना     105.18     92.04

OMCs जारी करती हैं दाम

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.

Leave a Comment