Realme ने किया धमाल! मात्र ₹9,000 मे ही लाया अपना जबरदस्त 5G फोन, देखिए फीचर्स!

Realme C66 5G Smartphone: दोस्तों Realme जल्द ही भारतीय मार्केट मे अपना सबसे कम दाम वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस फोन कम प्राइस के साथ साथ लगभग सभी चीज़े देखने को मिल जाएंगी जो आपको चाहिए. फोन मे आपको 6gb रैम और 128gb स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G95 का प्रोसेसर और 5000mAH की Battery के साथ – साथ 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देगा. तथा सुन्दर – सुन्दर फोटो क्लिक करने के लिए 50 MP का शानदार कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. तो चलिए और अच्छे से बताते है आपको इस मोबाइल के Specification तथा फीचर के बारे मे.

Realme C66 5G – Highlights

Ram and storage6 GB / 8 GB + 1208 GB
Battery5000mAH (33W)
Display6.68 इंच का IPS LCD
Rear camera50 MP + 5 MP + 2 MP
Front camera16 MP
Connection2G, 3G, 4G, 5G
ProcessorMediaTek Helio G95

Realme C66 5G Display

Realme C66 5G Display : Realme C66 5G स्मार्टफोन मे आपको 6.68 इंच का IPS LCD डिस्पले देखने के लिए मिल जाएगा तथा 120Hz की रिफ्रेश रेट में यह काम करता है इसकी डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए हमें Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन देखने के लिए मिल जाएगा.

Realme C66 5G
Realme C66 5G

Realme C66 5G Processor

Realme C66 5G Processor : Realme C66 5G फोन में हमको MediaTek Helio G95 का प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाएगा. फ़ोन में एक साथ में आप मल्टीप्ल Apps का इस्तेमाल कर सकेंगे. फ़ोन को चलाने के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी दिक्कर देखने को नही मिलेगा.

Realme C66 5G Ram and storage

Realme C66 5G Ram and Storage : Realme C66 5G स्मार्टफोन में हमे 6 GB / 8 GB का रैम तथा 128 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा. तथा आप इसकी Ram को 16 GB तक बढ़ा सकते हो, लेकिन इसमें आप अलग से SD Card लगा सकते हो.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Realme C66 5G Camera

Realme C66 5G Camera : Realme C66 5G मैं हमको 2 कैमरे का सेटअप देखने के लिए मिलेगा 50 MP + 5 MP + 2 MP जिससे आप (4K,1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS, OIS) में विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो. तथा इसके सेल्फी के लिए हमें 16 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा

Realme C66 5G Battery and software

Realme C66 5G Battery and Software : Realme C66 5G स्मार्टफोन के अंदर हमको 5,000mAH का बैटरी दी जाएगी जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. तथा यह स्मार्टफोन Android V14 के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Realme C66 5G Feature

  • Realme C66 5G मे देखने को मिलेगा आपको सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
  • Realme C66 5G फोन को डस्ट एंड वाटर से बचने के लिए आईपी रेटिंग की सुविधा नही दी गई है.
  • Realme C66 5G के रैम को आप 12 GB तक बढ़ा सकते हैं.

Realme C66 5G Price

Realme C66 5G Price : बात करते है इस फ़ोन के price के बारे में इसका नार्मल price हमे 14,999 रूपये देखने को मिलता है. लेकिन इसमे आपको कुछ बैंक डिस्काउंट देखने को मिल जायेगा. जैसा की आपको लिखा गया है।

  • यदि आप किसी बैंक ऑफर के साथ इस फोन को परचेस करते हो तो आपको लगभग 1000 – 2000 रुपए का बैंक डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा.
  • इस फोन को आप 2626 रूपये के Monthly EMI ऑप्शन में परचेस कर सकते हो. यह किस्त आपका 6 महीने तक चलेगा।

Leave a Comment