SSC GD Constable Result 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट कब आएगा, यहाँ से चेक करें Direct Link

SSC GD Constable Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा आयोजित SSC GD का का परीक्षा जो फरवरी माह में आयोजित कर गया था इसका आंसर की जारी कर दिया गया है और अब सभी उम्मीदवार रिजल्ट तिथि ढूंढ रहे हैं तो मैं आप सभी को इस आर्टिकल में SSC GD Constable Result 2024 से जुड़ी सभी इनफॉरमेशन दूंगा जिससे कि आपको इस रिजल्ट के बारे में कुछ भी कहीं और जाकर ढूंढना ना पड़े और फेक न्यूज़ से बच सके।

SSC GD Constable Result 2024 – Overview 

हाल हीं में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने GD के 26,146 posts की भर्ती के लिए 20 फरवरी से 12 मार्च 2024 के बीच परीक्षाएं आयोजित किया था। इस परीक्षा से लेकर रिजल्ट आने तक की सभी महत्वपूर्ण इनफॉरमेशन को यहां टेबल में दर्शाया गया है:

Organization NameStaff Selection Commission (SSC)
Name of the ExamGeneral Duty Constable (GD)
 Total Vacancies  26,146 posts
Mode of ExaminationComputer-based Test(CBT)
LocationAcross the India
Exam Dates20 February -12 March 2024
Answer key publish DateApril 3, 2024
Result DeclarationTo be announced
Official Websitessc.nic.in

SSC Constable GD Result 2024 Expected Date and time

The Staff Selection Commission (SSC) has not announced the SSC GD Constable Result date or time. Yet, the SSC GD Constable Result is expected to be published in mid-April.

SSC GD Result 2024 के बाद क्या?

SSC GD 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार बाद के चरणों में शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होंगे। PET, PST, चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

How to Check the Result of SSC GD 2024 

Staff Selection Commission के द्वारा एक बार आधिकारिक तौर पर GD का Result declared किए जाने के बाद आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल कंप्यूटर या किसी भी ऑनलाइन डिवाइस जो इंटरनेट तक पहुंच बनता है वहां से देखा जा सकता है:

  • SSC GD Result देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • अब “Login” पर क्लिक करें
  • यहां अपना “Registration No”  और “Password” एंटर करें
  • यहां “SSC GD Constable” ढूंढे
  • अब यहां आपका “Profile Login” होने के बाद “Result” पर क्लिक करें
  • अब यहां से “PDF/ RESULT PDF” पर क्लिक करें.
  • इसे “Download” करें
  • Pdf Download”  होने के बाद इसे Open करें और उसमें अपना रोल नंबर ढूंढे
  • अगर इस लिस्ट में आपका Roll Number उपलब्ध है तो आप अगली प्रक्रिया के लिए क्वालीफाई हैं.

Important links 

Leave a Comment