UP Board Toppers 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे हुए जारी, जानिए टॉपर्स लिस्ट

UP Board Toppers 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट जारी हो चुके है। छात्र अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकते है।

लेकिन इस बार की टॉपर्स भी जारी हो चुकी है। अगर बात की जाए हाईस्कूल के बारे में तो हाईस्कूल में प्राची निगम ने टॉप किया है जबकि इंटरमीडिएट में शुभम वर्मा ने टॉप किया है।

आज हम आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के लिस्ट बताने वाले है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल से टॉप करने वाली प्राची निगम सीतापुर की रहने वाली है। वही यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले है शुभम वर्मा भी पहले पायदान पर रहे है।

हमने नीचे यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप होने वाले टॉपर्स की लिस्ट जारी की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

हाईस्कूल के टॉप 3 टॉपर्स लिस्ट

  1. प्राची निगम- रैंक 1
  2. दीपिका सोनकर- रैंक 2
  3. नव्या सिंह- रैंक 3
  4. स्वाती सिंह- रैंक 3
  5. दीपांशी सिंह सेंगर रैंक 3
  6. अर्पित तिवारी- रैंक 3

इंटर मीडिएट के टॉप 3 टॉपर्स लिस्ट

  1. शुभम वर्मा- रैंक 1
  2. विषु चौधरी – रैंक 2
  3. काजल सिंह- रैंक 2
  4. राज वर्मा- रैंक 2
  5. कशिश मौर्या- रैंक 2
  6. चार्ली गुप्ता- रैंक 2
  7. सुजाता पांडे- रैंक 2
  8. शीतल वर्मा- रैंक 3
  9. कशिश यादव- रैंक 3
  10. आदित्य कुमार वर्मा- रैंक 3
  11. अंकक्षा विश्वकर्मा- रैंक 3
  12. पलक सिंह- रैंक 3

हाईस्कूल के रिजल्ट में टॉप 3 में चार लड़कियों के नाम

इस बार 2024 की हाई स्कूल की एग्जाम में 27,49,364 छात्र ने हिस्सा लिया था। जिसमे 24,62,026 छात्र पास हुए थे। यानी की इस बार 89।55 परसेंटेज रहा। इसमें 93।40 परसेंट लड़कियां और 86।05 परसेंट लड़के पास हुए है।

हाईस्कूल रिजल्ट में टॉप में प्राची निगम पहले पायदान पर जबकि दीपिका सोनकर दुसरे पायदान पर रही। इसके बाद तीसरे स्थान पर भी चार स्टूडेंट रहे जो क्रमश: नव्या सिंह, स्वाती सिंह, दिपांशी सिंह और अर्पित तिवारी का नाम लिस्ट में शामिल हुआ।

Leave a Comment